आन्या नाम का मतलब, राशी और स्वाभाव | Aanya Name Meaning in Hindi
यदि आप अपनी बेटी का नाम “आन्या” रखना चाहते है और आपको इस Aanya Name का meaning नहीं मालूम है, तो आप इस Hindi article को जरुर पढ़े । इसमें आपको इस नाम का मतलब तो मिलेगा हीं साथ हीं आपको ये भी पता चल जायेगा की इस नाम के बच्चे किस स्वभाव के होते है । आज हम इसी से सम्बंधित आपको एक से बढ़कर एक अनोखी जानकारियां देने वाले हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे | इस नाम का विशव भर में लोक्रिय होने का मुख्य कारण इसके गुण एवं सादगी है | सुनने में मधुर एवं सरल सा यह नाम काफी महत्वपूर्ण मालूम होता है, जिसके अर्थ इसके पहचान को और भी मजबूत बनाती है |
वैसे अब ये तो सभी जानते हैं की, हमारी पहचान हमारे कर्मो से होती है, जो हमारे गुणवता को दर्शाती है लेकिन अगर हमें खुद की पहचान चाहिए तो हमारा कोई ना कोई नाम तो होना चाहिए जैसे की, हम स्थानों तथा अन्य दुसरे चीजों को भी नाम से ही जानते हैं | ठीक इसी तरह हमारा नाम हमारे लिए एक पहचान का जरिया होता है, जिसे माध्यम से हम जाने जाते हैं |
Aanya name meaning and information
“आन्या” एक Indian नाम है जो की हिंदू धर्म में लड़कियों का रखा जाने वाला एक बहुत हीं खुबसूरत नाम होता है । Aanya (आन्या) नाम का अर्थ होता है “अक्षय” या “असीमित” ।
- अक्षय
- असीमित
Aanya नाम की राशी एवं अन्य रोचक जानकारियां:
इस नाम की लड़कियां मेष राशि की होती है और इनका शुभ रत्न मूंगा होता है । कहते है की आमतौर पर सरसों के फूलो के मौसम में आन्या नाम से जुडी राशि की लड़कियों का जन्म होता है ।
Name (नाम) | Aanya (आन्या) |
Meaning (अर्थ) | Akshya (अक्षय) |
Religion (धर्म) | Hindu (हिन्दू) |
Gender (लिंग) | Girl (लड़की) |
Numerology (अंकज्योतिष) | 6 (छ:) |
Zodiac (राशि) | Aries (मेष) |
Gemstone (रत्न) | Coral (मूंगा) |
Nakshatra (नक्षत्र) | Kritika (कृतिका) |
इस शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Aanya) = आन्या
Aanya नाम के लोगों का स्वाभाव / Personality
ऐसा कहा जाता है की आन्या नाम की लड़कियां friendly nature की होती है । ऐसी लड़कियां किसी के सामने अपनी बात को strongly तरीके से रखतीं है । ये किसी के साथ भी हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करती । इनके लिए पहले अपनी ज़रूरतें सबसे अधिक मायने रखती है फिर दूसरो की लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की ये स्वार्थी स्वभाव की होती है। इस नाम की लड़कियों में किसी प्रकार का छल कपट नहीं रहता है । इनकी simplicity और honesty हीं इनकी सबसे बड़ी पहचान होती है ।
- आन्या नाम की लड़कियां अपने लक्ष्य को पाने के लिए काफी मेहनत करती है और उसे पा कर हीं रहती है । ये अपने जीवन में किसी बड़े post पर काम करती है या अपना खुद का व्यापार चलाती है । इन्हें किसी के under में काम करना पसंद नहीं होता है ।
- इतनी सारी खुबयों के बावजूद इस नाम की लड़कियों में कुछ कमजोरियां भी पाई जाती है जैसे की, अगर ये अपना ख्याल नही रखेंगी तो इन्हें शारीरिक नुक्सान पहुंच सकता है । ये fever और high blood pressure जैसे बिमारियों का शिकार जल्दी होती है ।