Full Form

VFX Full Form in Hindi – वीएफएक्स क्या है?

अगर आप भी VFX full form in Hindi जानना चाहते हैं, यह कैसे काम करता हैं और किन software का उपयोग होता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं | आज हम इस लेख में आपको VFX से जुडी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं, जिससे की आप इसके बारे में अच्छी तरह से जान सके |

VFX full form in Hindi

तो आइये बिना देर किये शुरू करते हैं तथा जानते हैं इस VFX से जुडी जानकारियां |

VFX: Visual Effects / विजुअल इफेक्ट्स

VFX एक technology है, जिसका का full form Visual Effects होता है तथा इसे हिंदी में दृश्य प्रभाव के नाम से भी जाना जाता है | यह VFX यानि visual Effect आज के समय में ज्यादतर फिल्मे एवं अन्य विडियो को बनाने में किया जाता है | इस Effect में Computer generated Image (CGI0) के अनुसार कार्य करने वाले सॉफ्टवेर का उपयोग किया जाता है, जिस कारण बहुत ही आसानी से इसका उपयोग किया जा सकता है | साथ ही इस Effect का उपयोग इसलिए किया जाता है की, Original Scene में होने वाले खर्चे के मुकाबले इस Effect में काफी कम खर्च होती है, जिसका उपयोग कोई भी आसा तरीके से कर सकता है |

VFX का उपयोग क्यूँ होता है

यह Visual Effect मुख्य रूप से सबसे पहले हॉलीवुड की फिल्मो में होता था, जिसका उपयोग आज के समय में बॉलीवुड फिल्मो में भी होना लगा है | इस VFX का उपयोग करके फिल्म को एकदम स आकर्षित च्ची दिखने वाली बनाया जाता है | जिस फिल्म में भी इसका उपयोग किया जाता है, अगर आप उसे देखेंगे तो आपको ऐसा प्रतीत होगा की, वह घटना आपके एकदम सामने ही घट रही हो | इसका उपयोग करने से वह scene बिना किसी खतरे के साथ काफी कम लागत में ही बनाई जा सकती है |

VFX Software names

जैसा की हमने आपको बताया था की, इस VFX को कुछ सॉफ्टवेर के द्वारा किया जाता है, तो आइये अब आपको उन सब में से कुछ सॉफ्टवेर के नाम बताते हैं |

  • 3D Studio Max
  • Adobe After Effects
  • Adobe Photoshop
  • Adobe Premiere
  • Adobe Soundbooth
  • Apple’s Pages (It Includes A Useful Screenplay Template)
  • Audacity
  • Avid
  • Blender
  • Celtx
  • Cinema 4D
  • Final Cut Pro
  • Final Draft
  • Maya
  • Nuke
  • Protools

VFX का उपयोग कब होता है

आम तौर पर जब भी किसी फिल्म को बनाया जाता है, तो सबसे पहले scene को तैयार किया जाता है  | जब उस फिल्म में किसी भी चीज को उसके आकार से छोटा या बड़ा दिखाना हो, तो इस Effect की मदद से उसके आकार को बदला जा सकता है | इसके अलावे इसके मदद से कई सारे ऐसे काल्पनिक scene भी दिखाए जाते हैं, जो मनुष्य नहीं कर सकता है  | जब आप उस scene को देखते है, तो वह बिल्कुल ही सच लगती है तथा आप उस पर भोरोषा कर लेते हैं | आपको बता दे की, फिल्म में दिखाए जाने वाले कटे हुए सर, लम्बे हाथ या पैर तथा अन्य कई प्रकार की इफेक्ट्स भी इस VFX की मदद से ही दिखाए जाते हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close