Bird

रॉबिन पक्षी की जानकारी – Robin Bird Information In Hindi

Robin Bird जिसे Hindi में कालीचिड़ी के नाम से जाना जाता है, यह विश्व के सबसे खुबसुरत एवं आकर्षक पक्षियों में से एक है, जो एक छोटे आकर के साथ ज्यादतर बागों एवं बगीचों में होती है | रोबिन बर्ड के कई ऐसी रोचक तथ्य हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे | अब भला ऐसे में विश्व के सबसे खुबसुरत पक्षी के बारे में कौन नहीं जानना चाहेगा, इसलिए हमने ये लेख आपके लिए लिखा ताकि, आप इस रोबिनबर्ड के बारे में जान सके एवं इससे सम्बंधित अन्य रोचक तथ्यों को भी समझ सके |

तो आइये जानते हैं, आज इस रोबिनबर्ड से सम्बंधित एक – एक तथ्यों के बारे में, जिनके बारे में जानकार आप भी सोच में पड़ जाएँगे कि, भला ऐसी भी कोई पक्षी होती है |

Indian Robin bird

English name: Robin bird

Hindi name: काली चिड़ी

Scientific name: Turdidae

Family: Muscicapidae

परिचय / Introduction of Robin Bird:

रोबिनबर्ड अपने खुबसूरत आकर्षक रंगों के लिए विश्वप्रसिद्ध है, जो विश्व के अलग अलग कोनो में अनेक प्रजातियों के साथ है | ये पक्षियाँ आमतौर पर खुले क्षेत्रों वाले स्थानों में पाए जाते हैं, जो अक्सर जमीन में दौड़ते हुए या कम झाड़ियों एवं चट्टानों पर बैठते हुए नजर आते हैं, जो आपको अपने आस पास के वातावरण में भी आसानी से नजर आ सकते हैं |

ये मुख्य रूप से मस्किकैपिडे परिवार से सम्बन्धित पक्षी है, जो छोटे आकार के साथ रंगीले होते हैं | इसके सबसे अनोखी गुण ये होती है कि, रॉबिन प्रक्षी के नर प्रजातियाँ काफी सबसे सुंदर धुन गाते हैं एवं वे उन आखरी पक्षियों में से एक है,  जिसकी आवाज सूरज डूबने के बाद भी सुनी जाती है |

शरीर की बनावट / Body Structure of Robin Bird:

रोबिन पक्षी के ज्यादातर प्रजाति एक छोटे आकार के साथ लगभग 10 से 14 cm तक हो सकते हैं, जो लगभग 15 से 25 ग्राम (weight) वजन के साथ होते हैं |

Male Robin Bird

ये ज्यादातर आपको काले – भूरे, पीले – भूरे, सफ़ेद – पीले – भूरे एवं ऐसेही किसी रंग के साथ नजर आ सकते हैं, जिनके पीठ पर हमेशा भूरा रंग हो सकता है | इनके सर काफी छोटे एवं खुबसुरत होते हैं, जिसमे सबसे ज्यादा चमकदार इनके चोंच एवं आंखे होती है |

रोबिनबर्ड की आँखे काले रंग में छोटी सी होती है, जो गहरे काले रंग के साथ होती है | इस प्रजाति के पक्षियों के पैर ज्यादतर काफी पतले से हल्के भूरे एवं हल्के नारंगी रंग हो सकते हैं, जिनके सहारे ये किसी भी डाली पर आसानी से बैठ सकते हैं |

काली चिड़ी के अंडे / Eggs of Robin Bird

रोबिन बर्ड की मादा प्रजाति के पक्षियाँ एक बार में लगभग 5 से 8 अंडे दे सकती हैं, जो दिखने में ज्यादातर आसमानी रंग के हो सकते हैं |

Robin Bird Eggs in nest

इनके अंडे आम अंडे की तरह oval आकार में लगभग 0.76 से लेकर 0.84 इंच लम्बे एवं लगभग 0.55 से 0.62 इंच चौड़े हो सकते हैं, जो साधारण अंडे के मुकाबले काफी छोटी होती है | ये पक्षियाँ अपने अंडे में से लगभग 10 से 12 दिनों में बच्चों को तैयार कर लेते हैं |

कहाँ पाए जाते हैं / Robin Bird Found in?

रोबिन बर्ड की प्रजातियाँ पूरे विश्व में फैली हुई है, जहाँ ये एक दुसरे से कुछ अलग हो सकते हैं | इसके सबसे ज्यादा प्रजातियाँ North America, Europe के देशों, Afirca तथा इसके करीबी देशों में पाए जाते हैं | इसके साथ ही भारतीय महाद्वीप (Indian Subcontinent) में भी रोबिन बर्ड के प्रजातियाँ काफी भारी मात्रा में पाए जाते हैं, जो आपको Bangladesh, Bhutan, India, Nepal, Pakistan तथा Sri Lanka, आदि देशों में आसानी से देखने को मिल सकते हैं |

जीवनकाल / Lifespan of Robin Bird

आम तौर पर अगर इन्हें ठीक से पाला जाये तो एक रोबिन बर्ड की औसतन आयु 15-19 years तक की होती है  | परन्तु जंगलों में 60-70% Robin Bird अपने जीवनकाल के पहले मात्र 14 months भी नहीं जी पाते हैं | परन्तु जब यह अपने पहले 14 months जी लेते हैं तो यह खाने-पिने, अपने को अन्य पशु-पक्षियों से बचाने की कला सिख जाते हैं और फिर आसानी से 5-6 years जंगलों में जी लेते हैं |

भोजन / Food of Robin Bird

रोबिन उन पक्षियों में से एक है, जो हर तरह के भोजन खाते हैं, फिर चाहे वो बीज, इत्यादि शाकाहारी हो या फिर छोटे कीट इत्यादि माँसाहारी हो | ये ज्यादातर जंगलों में रहने के कारण से जमीन पर रहने वाले छोटे – छोटे कीड़ो को खाकर जीवित रहते हैं | इसके साथ ही अन्य पेड़ों के छोटे बीज एवं फसले इत्यादि भी इनके भोजन में शामिल हैं |

काली चिड़ी की प्रजातियाँ / Species of Robin Bird

रोबिन बर्ड भारत के अलावे विश्व के अन्य देशों में भी काफी भारी मात्रा में पाए जाते हैं, जहाँ इनके अलग – अलग प्रजातियाँ पाए जाते हैं | वैसे तो रोबिन पक्षी के कई प्रजातियाँ हैं, जिनमे हमने निचे आपको इनके कुछ प्रजातियों के विषय में बतलाया है | आइये अब उनके नाम जानते है, जो आपके लिए काफी रोचक हो सकते हैं |

  • Indian robin
  • European robin
  • American robin
  • Eastern Robin
  • Newfoundland Robin
  • Southern Robin
  • Northwest Robin
  • Western Robin
  • Sun Lucas Robin
  • Mexican Robin

रोचक तथ्य / Interesting Facts of Robin Bird

रोबिन पक्षी से जुड़े कुछ ऐसे रोचक बाते हैं, जो आपको काफी रोचक लगनें वाले हैं | आइये हम उनके बारे में कुछ इस तरह से समझते हैं |

  • रोबिन विश्व के सबसे अनोखे एवं खुबसुरत पक्षियों में से एक हैं, जो विश्व के हर क्षेत्रों में भारी मात्रा में पाए जाते हैं |
  • रोबिन पक्षी के सुर बड़े ही मीठे होते हैं, जिनमे मादा प्रजातियों के मुकबले नर ज्यादा सुरीले होते हैं |
  • रोबिन काफी सुंदर होते हैं एवं ये अन्य पक्षियों के मुकाबले ज्यादा पसंद किये जाते हैं |
  • रोबिन पक्षी पूरे वर्ष में केवल 4 से 6 बच्चे ही तैयार हैं, जिसमें मार्च से लेकर मई महीने तक उनके लिए बच्चे तैयार करना साधारण है |
  • इनके सबसे रोचक बात ये होती है कि, ये रोबिन पक्षियाँ कही भी किसी भी स्थान पर अपने अनुकूल घोसला बना सकते हैं, जो कोई भी साधरण सा स्थान हो सकता है |
  • सर्दियों के मौसम के मुकाबले रोबिन के पक्षी आपको गर्मियों में ज्यादा नजर आ सकते हैं, क्यूंकि उस समय ये मुख्य रूप से अपना भोजन इकठ्ठा करते हैं |
  • ये सबसे सक्रीय पक्षियों में से एक हैं, जो अपने छोटे आकार के कारण फुर्र से उड़ जाते हैं एवं काफी तेज गति से उड़ने में ये सफल होते हैं |
  • रोबिन सुबह के दौरान सबसे पहले आवाज लगाने वाले पक्षियों में से हैं, जो एक साथ समूह में चिह – चिहाते हैं एवं उनके आवाज काफी सुरीले भी होते हैं |
  • रॉबिन्स मुक्य रूप से अपने तेजी से दौड़ने तथा रुकने के आचरण के लिए भी काफी प्रसिद्द हैं, जो उनकी प्राथमिक विशेषताओं में से एक है  |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close