Name

अंकिता नाम का मतलब | Ankita Meaning in Hindi

क्या आप भी अंकिता नाम का मतलब (meaning) रखने का सोच रहे हैं? जानिए हिंदी में अंकिता का अर्थ, राशी, शुभ अंक, रत्ना और स्वाभाव से जुडी जानकारी | Ankita नाम A से सुरु होता है और यह लड़कियों के लिए रखा जाता है | अगर आप भी अपने बच्चे का नाम   “अंकिता” रखना चाहते है या अगर आप नाम भी यही है तो आप इस लेख को जरुर पढ़े |

Ankita  Meaning in Hindi and Information

तो चलिए जानते है  अंकिता नाम का मतलब क्या होता है:

  • विजय प्राप्त करना
  • प्रतिक
  • विशिष्ट

इस शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Ankita) = अंकिता 

यह एक लड़की का नाम होता है और ये नाम आमतौर पर हिन्दू धर्म के लोग अपनी बच्चियों का रखते है। जिनका नाम अंकिता होता है वो “मेष” राशि की होती है । इस राशि वाले लोगो का lucky gemstone (रत्न) “मूंगा” व lucky रुद्राक्ष “तीन मुखी” रुद्राक्ष होता है ।

Name / नाम Ankita /अंकिता
Meaning / अर्थ विजय प्राप्त , प्रतिक,  विशिष्ट
Origin / उत्पत्ति हिन्दू
Rashi / राशि मेष
Gemstone / शुभ रत्न मूंगा
Rudrakash / रुद्राक्ष तीन मुखी रुद्राक्ष
Numerology / नामांक 5

इस नाम की लड़कियां बहुत जल्दी किसी से भी  friendship कर लेती है । ये किसी से अपनी बात कहने में हिचकिचाती नहीं है और ना हीं ऐसी लड़कियां किसी के साथ कोई अन्याय होने देती । लेकिन कई बार ऐसे लोगों को इस बात का अंदाज़ा भी नहीं होता की वह अपनी करतूतों से दूसरों के लिए मुसीबतें पैदा कर रहे है। इस राशि के लोग बहुत हीं भोले भाले और मासूम होते है साथ हीं ये साहसी व निडर भी होते है। इनमे चतुरता नाम की कोई चीज होती हीं नहीं है ।

इस नाम के लोग अपने जीवन में हमेशा सफल होते है और कभी दूसरों पर निर्भर नहीं होते। अंकिता नाम की लड़कियों को बुखार संक्रमण स्ट्रोक और उच्च रक्तचाप जैसे बिमारियों से हमेशा सावधान रहना चाहिए । वैसे तो इस नाम व इस राशि की लड़कियां अपने जीवन में बहुत हीं ऊँचे post पर काम करती है लेकिन इनके लिए सबसे अच्छा व्यापार प्रशासनिक सेवा सेना वकालत होता है।

Related Articles

4 Comments

  1. My bro name is Ankit and I did not know the meaning of Ankit Today I know what is the meaning of Ankit and now I m happy.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close