Name

किरण नाम का अर्थ, राशि, स्वाभाव | Kiran Meaning In Hindi

क्या आपका नाम किरण है पर उसका meaning in Hindi आपको नहीं मालूम है? तो चलिए आज जानते हैं Kiran name का मतलब, इनकी राशी और इनके personality के बारे में | नाम हमारी जिंदगी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है, क्यूंकि किसी ने एक बात कहा था की “मरते तो लोग हैं, लेकिन उनका नाम इस दुनिया में सदैव रहता है” | इसलिए ये नाम हमारी जन्दगी में बहुत ही महत्व रखता है, जिसके वजह से हमारी पहचान की जाती है, पुकारी जाती है या हम सब के नाम का कोई भी पहचान पत्र बनाया जाता है | दोस्तों इसलिए आज हम “K” अक्षर से शुरू होने वाले एक बड़े ही खुबसुरत से नाम Kiran) किरण के बारे में जानेंगे तथा इसके व्यक्तिगत पहचान के बारे में भी जानेंगे | तो चलिए बिना देर किये आज हम जानेंगे इस Kiran) किरण नाम का अर्थ, इसकी राशि एवं इसके स्वभाव, इत्यादी |

Kiran name meaning and information

जैसे की मैंने आप सभी को ऊपर में बताया की, आज हम इस किरण नाम के बारे में पूरी विस्तार से जानेंगे की इस नाम के लोग होते कैसे हैं, इनका स्वाभाव होता है तथा अन्य कई जानकारियां | तो चलिए सबसे पहले जानते हैं, की इस नाम का अर्थ क्या होता है |

  • रौशनी का प्रभाव
  • प्रकाश की चमक
  • रौशनी

इस शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Kiran) = किरण

 

यह हिंदी धर्म में जन्म लिए एक लड़की का नाम हो सकता है, जिसका अर्थ मूल रूप से, “रौशनी की प्रभाव” होती है | इस नाम के लोग मिथुन राशी के होते हैं, जो बहुत ही आकर्षित होते हैं | ये लोग शारीरिक रूप से ज्यादातर पतले तथा लम्बे होते हैं एवं जो भी कहते हैं, सीधा खुल कर सामने कहते हैं | अगर साधारण भाषा में कहे तो इस नाम के लोग किसी के बारे में पीठ पीछे बाते नहीं करते हैं | इसके अलावे ये लोग अपने बारे में भी किसी से पीठ पीछे सुनना पसंद नहीं करते हैं तथा लोगो के बातो का इन्हें कोई असर नहीं होता | ये अपनी जिंदगी में बहुत कठिनाइयों का सामना करते हैं तथा अपनी जिंदगी का किसी पर बोझ नहीं होने देते हैं |

Name / नाम Kiran / किरण
meaning / अर्थ रौशनी का प्रभाव, प्रकाश की चमक
Origin / उत्पति Hindu / Indian
Horoscope / राशीफल Mithun / मिथुन
Gemstone / रत्न पन्ना रत्न
Rudraksh / रुद्राक्ष चार मुखी रुद्राक्ष
Numerology / नामंक 2

स्वाभाव / Personality

ये किरण नाम के लोग मुफट स्वाभाव के होते हैं, जो किसी भी मनुष्य की बुराई या अच्छाई सीधा उसके सामने कहने की क्षमता रखते हैं | ये दुसरे लोगो की बातो को सुनना एवं उनका जवाब देना ही सही समझते हैं | इस नाम के लोग अक्सर बहुत ही मेहनती होते हैं तथा कुछ लोग थोड़े आलसी भी होते हैं | ये अपना खाली समय हमेशा लोगो के साथ मिलकर उनसे बाते करके ही बिताते हैं | इस किरन नाम के लोग पैसे के प्रति बहुत ही चतु होते हैं तथा थोड़े कंजूस भी होते हैं | ये अपना पैसा सदैव बचाना चाहते हैं तथा दूसरो के पैसो से अपना काम निकालते हैं |

अगर आपका भी नाम किरण है या आपके किसी दोस्त तथा रिश्तेदार का नाम किरण है तथा अगर अप हमसे इस नाम के स्वाभाव के बारे में कुछ साझा करना चाहते हैं, तो निचे comment box के जरिये आप हमें बता सकते हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close