Name

लावन्या नाम का मतलब, राशी, शुभ अंक – Lavanya Name Meaning in Hindi

क्या आप भी लावण्या नाम के बारे में जानने के लिये उत्सुक है , अगर हाँ तो आइये इस Lavanya नाम का meaning Hindi में जानिए | यह तो आप सभी जानते होंगे की, नाम हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण होता है, जो हमें इस दुनिया में पहचान दिलाती है | इसी प्रकार लावण्या एक पवित्र नाम है, जो सुनने में बड़ा ही मधुर लगता है | अगर आप इस नाम के विषय में पूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़े |

Lavanya name meaning and information

यह हमारे भारतवर्ष में उपयोग की जाने वाली एक सुन्दर सा नाम है, जिसकी उत्पति हिंदी भाषा से हुई है | यह Lavanya नाम मुख्य रूप से हिन्दू तथा अन्य कई धर्मो में जन्मे बच्चों का नाम रखने के लिए उपयोग किया जाता है | अगर आप भी इस नाम का अर्थ जानना चाहते हैं, तो अवश्य ही आपका या आपके किसी रिश्तेदार का नाम भी लावण्या होगा | तो चलिए बिना देर किये आपको इस नाम का अर्थ एवं सही मतलब बताते हैं |

  • सुन्दरता
  • खुबसूरत
  • आकर्षक

इस शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Lavanya) = लावण्या

जिस प्रकार की आपने सबने ऊपर में जाना की, इस नाम का अर्थ सुन्दरता, खुबसूरत तथा आकर्षक होता है यानि इस नाम के लोग आकर्षक गुणों वाले होते हैं | इन लोगों का राशिफल मेष होता है एवं साथ ही इनका शुभ रत्न भी मूंगा होता है | इन लोगों में बहुत अच्छे – अच्छे गुण होते हैं, जो इनकी सुन्दरता को और भी आकर्षक बना देते हैं | इन्हें सदैव अपने माता – पिता की बातो का ध्यान रहता है तथा ये अपने अभिभावक द्वारा दिए गये ज्ञान को कभी नहीं भूलते हैं |

Name / नाम Kajal / काजल
meaning/ अर्थ सूरमा, अंजन, आँखों के लिए सजावट
Origin/ उत्पति Hindu / Indian
Horoscope /राशीफल Mesh
Gemstone/ रत्न पन्ना / panna
Rudraksh/ रुद्राक्ष चार मुखी रुद्राक्ष
Numerology/ नामंक 8

लावण्या नाम की गुणवत्ता और चरित्र /  Quality and characters

  • इस लावण्या नाम के लोग हसमुख एवं मीठे स्वाभाव के होते हैं तथा हमेशा लोगों से मीठी भाषा से बात करते हैं |
  • ये अपने अभिभावक को ही अपना सब कुछ मानते हैं एवं उनके आज्ञा का पालन सदैव करते हैं |
  • लावण्या नाम की लड़कियां अपने आतम सम्मान को सदैव सबसे पहले रखते हैं एवं अपने आत्म सम्मान को कभी भी किसी के सामने कम नहीं होने देते हैं |
  • इन लोगों को पढाई – लिखाई करने में काफी अच्छा लगता है एवं ये पढने में काफी अच्छे भी होते हैं |
  • इन्हें अपना खाली वक्त अक्सर लोगों के साथ बैठकर सुख – दुःख की बाते करना अच्छा लगता है तथा ये लोगों को काफी अच्छे तरीके से समझाते भी हैं |
  • ये लोग अपने एवं अन्य सभी लोगों का स्वास्थ्य के बारे में काफी ध्यान देते हैं |
  • इस लावण्या नाम वाले लोग जरुरत मंद लोगों की मदद करने में काफी इच्छित होते हैं तथा इन्हें ये करना काफी पसंद है |
  • ये कभी भी फालतू समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close