Full Form

M-Tech Full Form Hindi – एमटेक डिग्री क्या है?

जानिए M.Tech कोर्स क्या है, इसे कैसे करे एवं इससे समबन्धित पूर्ण जानकारी | अगर आप M.Tech course के विषय में जानना चाहते हैं तथा इस कोर्स को करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं | जी हाँ दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के जरिये आपको M.Tech full form in hindi तथा इस course से सम्बंधित अन्य जानकारियां जैसे – इसे कैसे करे, इसे करने के बाद job, इत्यादि सभी के बारे बताने वाले हैं |

M-tech full form in Hindi

तो आइये अब बिना वक्त गवाए आपको हम इस कोर्स के विषय में वे सभी जानकारियां आपको प्रदान करते हैं, जिससे आप इसे बिना किसी संकोच के कर सके |

M.Tech Full Form = Master of Technology

यह M.Tech असल में एक एक मास्टर डिग्री कोर्स है जिसे Master of Technology भी कहा जाता है | इसे,  स्नातक (Graduation) की पढ़ाई को पूरा करने के बाद किया जाता है | इस कोर्स में विद्यार्थियों को technology से सम्बंधित के क्षेत्र में मास्टर बना दिया जाता है, जिसे करने के बाद आप computer, mechanical एवं अन्य कई चीजों में मास्टर बन सकते हैं | इस कोर्से की डिग्री आपने जिस स्ट्रीम से प्राप्त की हो, उस क्षेत्र में आप कही भी किसी भी प्रकार की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं | इसमें आप अपने मन – मुताबित किसी भी प्रकार की सरकारी एवं प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर सकते हैं तथा अच्छी–खासी सैलरी कमा कर अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं |

M.Tech Course

आपकी जानकारी की लिए आपको बता दे की यह एक बहुत ही प्रसिद्द कोर्स है, जिसकी डिग्री को प्राप्त करने के लिए मुख्य रूप से 2 वर्ष का समय लगता है एवं इसमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं | इस कोर्स के दौरान विद्यार्थी किसी एक स्ट्रीम से इसे पूरा करते हैं तथा उसमे इन्हें पूर्ण रूप से मास्टर बना दिया जाता है |

यह M.Tech course पूरे हिंदुस्तान में करवाया जाता है, जिसे आप किसी भी कॉलेज से कर सकते हैं तथा इसकी डिग्री को प्राप्त कर सकते हैं | इसके अलावे आज के समय में इस कोर्स को करवाने के लिए बहुत से distance educational university भी हैं, जिसके मदद से वह भी इस कोर्स को कर सकते हैं, जो अपनी कक्षा में उपस्थित होने में असमर्थ हैं | इससे यह फायदा है की, आप बिना अपने कक्षा में उपस्थित हुए पत्राचार के जरिये भी इस कोर्स को कर सकते हैं तथा इस M.Tech की डिग्री को प्राप्त कर सकते हैं |

Eligibility / योग्यता:

यह M.Tech course शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रसिद्द एवं लोकप्रिय डिग्री है, जिसे करने के लिए आपको 10+2 में विज्ञानं विषय के साथ उत्तीर्ण होकर प्रौद्योगिकी (बी.टेक) की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रवेश दिया जाता है | ध्यान रहे की, आपको स्नातक में कम से कम 50 से 55 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना ही पड़ेगा तभी आप M.Tech course को करने के लिए आवेदन भर सकते हैं |

  • BCA, BSC, BE, एवं Tech, इत्यादि किसी भी क्षेत्र में engineering
  • 10+2 में उत्तीर्ण में होने वाले विद्यार्थी इसे नहीं कर सकते हैं |

Top M.Tech Colleges In India

  • Amrita Vishwa Vidyapeetham, Coimbatore
  • Birla Institute of Technology and Science – [BITS], Pilani
  • CEPT UNIVERSITY, AHMEDABAD
  • CEPT University, Ahmedabad
  • Chandigarh University – [CU], Chandigarh
  • Delhi Technological University – [DTU], New Delhi logo
  • IIT Bombay – Indian Institute of Technology, Mumbai
  • INDIAN INSTITUTE OF SCIENCE – [IISC], BANGALORE
  • Indian Institute of Technology – [IIT BHU], Varanasi
  • Indian Institute of Technology – [IIT], Kanpur
  • Indian Institute of Technology – [IIT], Kharagpur
  • INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY – [IIT], NEW DELHI
  • Indian Institute of Technology Madras – [IITM], Chennai
  • International Institute of Information Technology – [IIIT], Hyderabad
  • National Institute of Technology – [NIT], Warangal
  • Punjab Engineering College University of Technology – [PEC], Chandigarh
  • Indian Institute of Technology Madras – [IITM], Chennai
  • International Institute of Information Technology – [IIIT], Hyderabad
  • National Institute of Technology – [NIT], Warangal
  • Punjab Engineering College University of Technology – [PEC], Chandigarh

Courses/ पाठ्यक्रम:

इस डिग्री को आप जिन–जिन courses के माध्यम से कर सकते हैं, उनमे से कुछ courses निम्नलिखित प्रकार से दिए गए हैं|

  • Tech in Aeronautical Engineering
  • Tech in Aerospace Engineering
  • Tech in Agricultural Engineering
  • Tech in Automobile Engineering
  • Tech in Biotechnology
  • Tech in Chemical Engineering
  • Tech in Civil Engineering
  • Tech in Computer Science
  • Tech in Electrical and Electronics Engineering
  • Tech in Electronics and Instrumentation Engineering
  • Tech in Electronics and Telecom Engineering
  • Tech in Electronics Engineering
  • Tech in Energy Engineering
  • Tech in Food Biotechnology
  • Tech in Food Process Engineering
  • Tech in Information Technology
  • Tech in Manufacturing Engineering
  • Tech in Mining Engineering
  • Tech in Software Engineering
  • Tech in Marine Engineering

Job after M.Tech / M. Tech करने के बाद नौकरियां

इस डिग्री को आप जिस किसी भी विषय के आधार से प्राप्त करते हैं आप उसमे पूर्ण रूप से मास्टर हो जाएँगे तथा आप उस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की नौकरी पा सकते हैं, जिनमे कुछ निम्नलिखित प्रकार से दिए गए हैं |

  • Software Engineer
  • Director of IT
  • Civil Engineer
  • Planning Engineer
  • Teacher
  • Mechanical Engineer
  • Project Engineer
  • Product Engineer
  • Project Manager
  • Network Analyst
  • Database Administrator

Salary after M. Tech / M. Tech करने के बाद Salary:

इस कोर्स को करने के बाद अगर आप किसी छोटी से छोटी कंपनी में भी नौकरी पाते हैं, तो आप महीने के लगभग 15,000 से 20,000 अवश्य ही कमाएँगे | आम तौर पर इस कोर्स को करने के बाद अगर आप किसी बड़े कंपनी में नौकरी प्राप्त करते हैं, तो आप महीने के कम से कम 20 से 30 हजार रुपये तक कमा सकते हैं और यह इस बात पर निर्भर करता है की आपको pratical knowledge कितनी है  |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close