ComputerFull Form

MCA Full Form in Hindi – एम.सी.ए. कोर्स की जानकारी

यह MCA एक master degree है, जिसमे कंप्यूटर सॉफ्टवेर से सम्बंधित जानकारियां पढाई जाती है | यह एक technical master degree कोर्स हैं, जिसे अध्ययन करके विद्यार्थी अपने भविष्य में software engineer, या software consultant, इत्यादि बन सकते हैं | इस कोर्स में कंप्यूटर application से सम्बंधित सारी जानकारियां बतायी जाती हैं | तो चलिए जानते हैं, इस MCA कोर्स के बारे में की इस कोर्स को करने में कितने समय लगते हैं, इस कोर्स को करने के लिए कितने सेमेस्टर देने पड़ते हैं, इत्यादि |

MCA full form

MCA Full Form:  Master of Computer Application / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर

इस MCA degree का full form होता है   “master of computer application है, जो की एक post graduate degree है, जिसे BCA या कोई भी graduation करने के बाद किया जाता है | इस MCA कोर्स में programming, System Research, तथा Application Software, इत्यादि से सम्बंधित सभी जानकारियां दी जाती हैं | इस कोर्स को कराने क लिए पूरे विश्व में एक से एक कॉलेज हैं |

यह MCA course पूरे 3 वर्षों का होता है, जिसमे कुल 35 विषय पढाए जाते हैं | इस course में प्रत्येक वर्ष 2 सेमेस्टर होते हैं, जिसमे कुल मिलाकर 6 सेमेस्टर होते हैं | इस कोर्स को करने के दौरान कई प्रकार की जानकारियां तथा ट्रेनिंग दी जाती हैं | MCA कोर्स को करने के बाद आप Software Consultant, Software Publisher, आदि जैसे software से सम्बंधित कार्य में किसी भी कंपनी में एक अच्छे post में जॉब पा सकते हैं |

इस MCA कोर्स को करवाने के लिए भारत में ऐसे कई प्रकार के विश्विद्यालय हैं, जहाँ पढ़कर छात्र तथा छात्रा MCA की degree में master हो जाते हैं | इस MCA की degree को करने के लिए हमारे भारत देश में कई distance educational university हैं, जिससे विद्यार्थी अपने कक्षा में बिना उपस्थित हुए भी अपने कोर्स को कर सकते हैं |

इस MCA कोर्स को करने के लिए योग्यता / Eligibility

इस कोर्स को करने के लिए आम तौर पर 12th की कक्षा में गणित होना बहुत ही आवश्यक होता है | उसके बाद graduation टेक्निकल बैकग्राउंड वाले कोर्स जैसे- BSC या BSC (IT) के आधार पर अच्छे अंक में पूर्ण होनी चाहिए | MCA में एडमिशन लेने के लिए कई बड़ी-बड़ी universities Entrance Exam लेते हैं, एडमिशन देने के लिए वे universities प्रवेश परीक्षा संचालित करती है | जिसके बाद योग्यता तथा degree के नम्बर के आधार पर विद्यार्थियों का चयन करते हैं | यह परीक्षा बहुत ही कड़ी होती है, इसलिए इसके लिए मेहनत करने की आवश्यकता होती है |

Top MCA colleges in India

निचे भारत देश के कुछ चुंनिदा सबसे बढ़िया colleges के नाम हैं जहाँ से आप MCA की degree प्राप्त कर सकते हैं:

  • Pune University
  • N. U- New Delhi
  • J.T.I- Mumbai
  • NIT Warangal
  • Loyola College- Chennai
  • Jawaharlal Nehru University
  • University of Hyderabad
  • Birla Institute of Technology Mesra, Ranchi
  • Motilal Nehru National institute of Technology
  • PSG College of Technology
  • ITM University

Courses/ पाठ्यक्रम

MCA course में कई तरह के subject पढाये जाते हैं जो की इस प्रकार हैं:

  • Networking
  • Internet working
  • Application Software
  • Software Development
  • Systems Management
  • Management Information Systems (MIS)
  • Systems Development
  • Systems Engineering
  • Hardware Technology

MCA Course Fees

इस कोर्स की शुल्क आम तौर पर उस कॉलेज पर निर्भर करता है, जिसमें छात्र प्रवेश लेना चाहते हैं |इस कोर्स की शुल्क कॉलेज के अनुसार कम या ज्यादा हो सकते हैं | वैसे इस कोर्स की आवश्यक अनुमानित शुल्क लगभग 50 हजार से 2.50,000 रुपये है |

MCA course करने के बाद नौकरियों के अवसर

आम तौर पर इस MCA की degree को प्राप्त करने के बाद निम्नलिखित नौकरियां के मिलने के अवसर रहते हैं |

  • Software Developer/Programmer/Engineer
  • Troubleshooter
  • Database Administrator
  • Software Application Architect
  • Software Consultant
  • Software Testing
  • Hardware Engineer
  • Technical Writer
  • Systems Developer/Engineer
  • Web Designer and Developer
  • Starting a new Venture

MCA Course को करने के बाद Salary

इस MCA course को करने के बाद किसी भी सरकारी या निजी कंपनियों में एक अच्छे post में जॉब पाया जा सकता है, जिसकी salary आम तौर पर लगभग 15 से 40 हजार के आस-पास होती है |

अगर आप किसी अच्छे college से MCA की degree प्राप्त करते हैं और किसी code में अच्छी जानकारी हो तो आपको private sector में आसानी से Rs 20,000 से 30,000 तक की starting salary मिल सकती है |

और work experience के साथ यह salary बढती जाती है | आसौतन एक MCA degree holder को 3 से 4 years के work experience पर 40,000 से 70,000 तक की salary मिल जाती है |

तो अगर आप एम.सी.ए करना चाहते हैं तो इसमें ढेरो अवसर हैं, आपको केवल ध्यान लगा कर पढाई के साथ-साथ कोई coding language अच्छे से सीखनी होगी |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close