Name

तनु नाम का मतलब, राशी, स्वाभाव – Tanu Meaning in Hindi

क्या आप तनु नाम का meaning in Hindi जानना चाहते हैं?  इस संसार में हर मनुष्य चाहे वह पुरुष हो या महिला अपने नाम से जाना जाता है, व्यक्ति का नाम उसकी स्वाभाव और व्यवहार पर काफी प्रभाव डालता है | इस लेख में आपको तनु (Tanu) नाम के बारे में जानकारी दी जाएगी | कोई भी अभिभावक जब अपने बच्चे का नाम रखता है, तो सबसे पहले उस नाम का सही मतलब तथा उस नाम से जुड़ी कई जानकारियाँ लेना चाहता है | हम आपको इस खुबसूरत नाम से सम्बंधित सभी जानकारियां साझा करेंगे ताकि अपने नए बच्चे का नाम तनु (Tanu) रख सके | तो हमारे साथ बने रहिये और लेख को पूरा पढिये | सभी रोचक जानकारियां जैसे:- इस नाम का अर्थ, इस नाम के लोगों का व्यक्तित्व तथा इनका राशिफल, इत्यादि |

Tanu Name meaning and information

अगर आपका या आपके मित्र का नाम ओजस तनु(Tanu) है तथा अगर आप इस नाम के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं| नाम ओजस तनु (Tanu) है तथा आप इस नाम का अर्थ जानना चाहते हैं, तो ध्यान पूर्वक पढ़े |

  • तन
  • नाजुक
  • पतला

जैसा की आपने ऊपर हमने बताया के इस तनु (Tanu) नाम का अर्थ तन, नाजुक, पतला  इत्यादि है तथा इस नाम का राशिफल तुला  होता है | इस तनु (Tanu) नाम के लोग बचियो यानि लडकियों के लिया रखा जाता है, यह भारत देश के सामान्यता हिन्दू और मुस्लिम धर्म वाले परिवार में पैदा लेने वाले लडकियों का नाम रखा जाता है | वैसे तो इस नाम उत्पत्ति अरबी भाषा के साथ जुड़े हुए हैं। नाम का अर्थ काफी अच्छा है और अभिवावक अपने जनम लिये बच्ची को तनु (Tanu) नाम दे सकते हैं।

Name / नाम तनु / Tanu
Meaning / अर्थ तन, नाजुक, पतला
Origin / उत्पति Hindu / Muslim/Indian
Horoscope / राशीफल Libra / तुला राशि
Gemstone / शुभ रत्न हीरा रत्न
Rudraksh / रुद्राक्ष छ: मुखी रुद्राक्ष
Numerology / नामंक 7

स्वाभाव / Personality of Tanu Name

  • तनु (Tanu) तुला राशि के होते है, जो अपने जीवन आधे समय बहुत ही संवेदनशील और संतुलित तरीके से जीवन बिताते है लेकिन बाकि समय यह लोग बहुत ही जिद्दी बैचेन परेशान और कष्ट भी झेलते है।
  • इस नाम के लोग बहस करने और उसका निष्कर्ष निकालने में माहिर होते है और उसमे दुसरे पर हावी हो जाते है।
  • इस नाम के लोग दुसरे व्यक्ति के पक्ष को भी शांतिप्रिय ढंग से सुनते है। दुसरे लोगों की मामलो को शांत करना और सही रास्ता बताना इनकी कला होती है ।
  • ये लोग बहुत दिनों तक लगातार काम कर सकते मेहनती क़िस्म के होते, मगर कभी कभार आलसी के तरह आराम भी करते है|
  • तनु (Tanu) के लोगों में बहुत सारे गुण एक साथ समाहित होते है|
  • दया भावना, नर्म स्वभाब, निष्पक्ष, और जिद्दी | किसी एक मकसद पा अडिग होकर ध्यान लगाकर काम करने की गजब की शक्ति होती है इनके अन्दर।
  • तनु (Tanu) राशि के लोग पढाई-लिखाई और पुस्तकों से बहुत लगाव होता है |
  • इस नाम के लोग आम तौर पर शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत है प्रबल होते है।
  • जल्द-बाज़ी में फैसले नहीं लेते, जबतक के पूरी जानकारी नहीं मिल जाती ।सोच समझ कर कार्य को पूरा करते है इस नाम के लोग|
  • तनु (Tanu) नाम वाले और तुला राशी के लोग नेतृत्व करने के माहिर होते है।
  • इस नाम के लोग अगर सेना/पुलिस में हो सही सोच और रणनीति योजना बना काम करने और उसे पूरा करने में बिस्वास रखते है |

अन्य नाम / Other Similar Name

इस तनु (Tanu)  नाम की राशी से मिलते – जुलते कुछ नाम निचे दिए गये हैं |

Name Meaning Gender Religion
तीरता पवित्र जल, तीर्थयात्रा केन्द्रों लड़की हिन्दू
तिरु श्री लड़का हिन्दू
तितिक्षा धैर्य, दया, सहिष्णुता लड़की हिन्दू
थिया भगवान का आशीर्वाद लड़की हिन्दू
त्रेषा स्टार, नोबल लड़की हिन्दू

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close