Uncategorized

हार्ड डिस्क क्या है – What is Hard Disk in Hindi & Information

दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की किसी भी computer या laptop के भीतर कई सरे parts लगे होते है जिसे computer hardware कहा जाता है । और इसके हर एक part का अलग अलग काम होता है । आज हम कंप्यूटर के एक बहुत हीं अहम part के बारे में जानकारियां देने जा रहे है जिसका नाम है “Hard Disk”। इस article द्वारा हम आपको बताएँगे की hard disk क्या होता है Hindi में, इसका क्या काम होता है , इसकी इतिहास क्या है इत्यादि ।

Hard Disk Information in Hindi

हार्ड डिस्क का परिचय / Introduction of Hard Disk in Hindi

Hard Disk और hard disk drive (HDD),  एक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल डेटा स्टोरेज डिवाइस है, जो की एक या एक से अधिक कठोर तेज़ी से घूमने वाले डिस्क (प्लैटर्स) का उपयोग करके डिजिटल जानकारी को Store और retrieved  करने के लिए उपयोग करता है।  HDD non-volatile भंडारण का एक प्रकार है, जो powered off होने पर भी स्टोर किये गए data को save रखता है । यह सभी computers या laptops में पाया जाने वाला एक मास स्टोरेज डिवाइस है जिसका उपयोग स्थायी डेटा जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्राम और उपयोगकर्ता फ़ाइलों को store करने के लिए किया जाता है। इसमें आप Audio , vedio , text documents आदि कई चीजो को स्टोर भी स्टोर कर सकते है ।

हर hard disk के अंदर एक गोल aluminium या मिश्र धातु या एक ग्लास / सिरेमिक कम्पोजिट की बनी छोटी गोल डिस्क जैसी वस्तुएं होती हैं, जिसे “platters” कहते है ।  प्रत्येक platters  को एक विशेष चुंबकीय कोटिंग के साथ लेपित किया जाता है जो उन्हें चुंबकीय रूप से डेटा स्टोर करने में सक्षम बनाता है।

HDD कई अलग-अलग स्टोरेज capacities के साथ आते हैं, इसकी क्षमता को bytes में मापा जाता है, जिसमें MB (Megabytes) और GB (Gigabytes) को इसकी सबसे common capacities बताई जाती है। पुराने दिनों में सिर्फ 5MB की क्षमता के साथ हार्ड ड्राइव मिलना आम बात थी, और आजकल 40GB यानि की 40,960 MB से कम वाले नए हार्ड ड्राइव को खरीदना मुश्किल है । अभी के समय में एक सामान्य हार्ड डिस्क ड्राइव की क्षमता 40GB से लेकर 120GB तक होती है।

History of Hard Disk 

Hard Disk History - From old to new hard-disk generation

Reynold B. Johnson एक अमेरिकी आविष्कारक और कंप्यूटर अग्रणी थे । ये IBM कंपनी में लम्बे समय तक कर्मचारी थे और इन्हें “हार्ड डिस्क ड्राइव” का “Father” कहा जाता है। First HDD 13 Sept, 1956 को IBM की ओर से market में लाया गया था। first time इसका use RAMAC 305 system में किया गया था जिसमे केवल 5MB की storage capacity थी । यह HD (hard disk) removeable न होकर कंप्यूटर में हीं Built in हुआ करता था । उसके बाद सन 1963 में IBM द्वारा 2.6 MB storage capacity वाला एक removeable HDD develope किया गया । फिर 1980 में इसी कंपनी ने 1GB storage capacity वाला HDD को launch किया जो की वजन में 550 pond का था और उस समय इसकी कीमत लगभग 40,000 डॉलर हुआ करती थी । उसके बाद 1983 में Rodime की तरफ से 3.5-इंच का HD को develope किया गया जिसका storage 10MB था ।

उसके बाद सन 1992 में Seagate कंपनी ने 7200 RPM का HD जारी किया । इस कंपनी ने सन 1996 में first 10,000 RPM HDD और सन 2000 में first 15,000 RPM HDD को भी पेश किया ।

सन 1991 में Solid-State Drive (SSD) को SanDisk Corporation द्वारा 20 MB की storage capacity के साथ लाया गया। हाल हीं में सन 2016 में हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) की 60 वीं वर्षगांठ थी ।

हार्ड डिस्क के प्रकार / Types of Hard Disk

हार्ड ड्राइव को चार प्रकारों में समूहित कर सकते हैं:

  • PATA- Parallel Advanced Technology Attachment
  • SATA – Serial ATA
  • SCSI – Small Computer System Interface
  • SSD – Solid State Drives

एस.एस.डी क्या है / What is SSD

SSD hard disk

SSD का full फॉर्म है “solid-state drive” जो की एक प्रकार का nonvolatile स्टोरेज मीडिया है जो सॉलिड-स्टेट फ्लैश मेमोरी पर लगातार डेटा स्टोर करता है। दो प्रमुख घटक से SSD को तैयार किया जाता है flash controller और दूसरा NAND flash memory chips. SSDs को कभी-कभी फ्लैश ड्राइव या सॉलिड-स्टेट डिस्क के रूप में जाना जाता है।

Advantages of SDD

  • यह बिजली की खर्च बहुत हीं कम करता है ।
  • यह shape में छोटा और light weight का होता है ।
  • इसकी speed 500mbps होती है ।
  • यह डेटा को स्टोर करने के लिए फ्लैश मेमोरी का उपयोग करता है, जो एक HDD पर बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है ।

Disadvantages of SDD :

इसकी सबसे बड़ी disadvantage यह है की कम storage capacity होने के बावजूद यह HDD से अधिक महंगा होता है ।

Exteral Hard Disk

External hard drive from Toshiba

Exteral Hard Disk drive एक पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस है जिसे USB या FireWire कनेक्शन या वायरलेस तरीके से कंप्यूटर से जोड़ा जा सकता है । Exteral Hard Disk drive में आमतौर पर उच्च भंडारण क्षमता होती है और अक्सर इसका उपयोग कंप्यूटर का backup लेने या नेटवर्क ड्राइव के रूप में करने के लिए किया जाता है। External hard drives को removable hard drives भी कहा जाता है ।

Advantages

  • Exteral Hard Disk कम लागत में मिल जाता है ।
  • इसमें सेटअप की सुविधा है ।

Disadvantages

  • External disk drive में भी internal disk drives की तरह data loss होने का रिस्क होता है ।
  • इसमें virus, worms, corruption, का भी डर रहता है ।
  • यह सूरज की रोशनी, गर्मी, नमी, तरल पदार्थ, धूल और चुंबकीय क्षेत्र से भी प्रभावित हो सकता है ।

हार्ड डिस्क धीरे काम क्यों करने लगता है / Why Hard Disk get Slow

Hard Disk के slow होने का बहुत सा कारण हो सकता है जिनमे से कुछ के बारे में हम आपको  निचे बताने जा रहे है:

  • Hard disk के slow होने का सबसे main reason होता है की इसमें data को गलत तरीके से save करना ।
  • कभी कभी अधिक data भी save कर देने से disk slow work करने लगता है ।
  • इसके अलावा virus की वजह से भी ये slow work करता है ।

जब आपका hard disk slow हो जाये तो आप उसे disk defragmenter की मदद से defragment करे , ये disk में store किये गए data को एक क्रम में सजा देगा जिससे disk में space भी बढ़ जाता है और ये speed में भी काम करने लगता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close