Full Form

B.Ed Full Form in Hindi – बीएड की पूरी जानकारी

यह B.Ed आम तौर पर एक post graduate कोर्स है, जिसे करने के बाद आप कोई भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | इस B.Ed course को पूरा करने के बाद मुख्य रूप से अध्यापक या उससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का शिक्षक बना जा सकता है | तो चलिए जानते हैं, कोर्स के बारे में की यह किस प्रकार का कोर्स है, इसका full form क्या है तथा इसे करने के लिए कितने अवधी की आवशयकता होती है, इत्यादि |

B.ed Full Form in Hindi

B.Ed: Bachelor of Education / शिक्षा में स्नातक

जिस प्रकार से आपको ऊपर में बताया गया है की, B.Ed का full form है Bachelor of Education” तथा इसे post graduate कोर्स भी कहा जा सकता है | यह कोर्स मुख्य तौर पर उन लोगों के लिए है, जो अपना भविष्य शिक्षण मार्ग में बनाना चाहते हैं या साधारण भाषा में यह भी कहा जा सकता है की, जो जिंदगी में शिक्षक बनना चाहते हैं, वे इस कोर्स को कर सकते हैं |

आम तौर पर यह B.Ed course कम से कम 2 वर्षों का तथा अधिक से अधिक 5 वर्षों का होता है, जिसमे  हर 6 महीने के बाद 1 सेमेस्टर होता है एवं प्रतिवर्ष 2 सेमेस्टर होते हैं | आज के इस दौर में पूरे भारत देश के लगभग सभी कॉलेजों में यह B.Ed कोर्स करवाया जाता है | इस कोर्स में विद्यार्थियों को teaching के अलावे practical, training और internship भी दी जाती है |

इस B.Ed कोर्स को करने के लिए पूरे भारत में ऐसे बहुत सारे distance educational university हैं, जिसमे विद्यार्थी अगर किसी कारण वर्ष अपनी कक्षा में उपस्थित नहीं हो पाता है, तो इसकी मदद से इस कोर्स को पूरा कर सकता है | अगर साधारण भाषा में कहा जाए तो यह उन विद्यार्थियों के लिए है, जो प्रतिदिन अपनी कक्षा में उपस्थित नहीं हो सकते हैं |

B.Ed कोर्स के लिए योग्यता / Eligibility

आम तौर पर इस B.Ed कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को अपनी कक्षा 12th अच्छे अंको के साथ उतीर्ण करनी होती है | उसके बाद 3 वर्ष के graduation को कम से कम 50 से 55 प्रतिशत के साथ पास करनी होती है एवं कुछ कॉलेजों में अधिक भी हो सकते हैं | इसके अलावे इस कोर्स में एक नया बदलाव भी किया है, जिसमे इस कोर्स को करने वाले क्षात्रों की अधिकतम आयु 33 हो अन्यथा इस कोर्स को नहीं कर सकते हैं |

भारत के प्रसिद्द B.Ed कॉलेज के नाम

  • Department Of Education, University Of Delhi, New Delhi.-
  • Al Ameen College Of Education, Bangalore.
  • Vijaya Teachers College, Bangalore.
  • Bombay Teachers’ Training College, Mumbai.
  • Amity Institute of Education, Amity University, New Delhi.
  • Faculty of Education, Dr M. G. R.
  • Lady Irwin College, University Of Delhi, New Delhi.
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University- New Delhi
  • University of Delhi- New Delhi
  • Jamia Millia Islamia University- New Delhi

B.Ed कोर्स की fees:

इस B.Ed कोर्स की एक साल की fees लगभग 50 से 70 हजार के आस-पास हो सकती है, जो विषय तथा कॉलेज के अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकती है | इसके अलावे अगर इस कोर्स को सरकारी कॉलेज द्वारा की जाए तो fees और भी कम हो लग सकती है |

B.Ed कोर्स करने के बाद नौकरियां / Job Opportunities  

आम तौर पर इस कोर्स को करने के बाद शिक्षक से सम्बंधित किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरियां पायी जा सकती है |

  • Principal
  • Vice Principal
  • Counselor
  • School Teachers
  • Instructor
  • Content Writer
  • Education Researcher
  • Private Tutor
  • Online Tutor
  • Education Consultant

B.Ed कोर्स करने के बाद वेतन / Salary

आम तौर पर इस B.Ed कोर्स को करने के बाद प्रतिमाह कम से कम 15 से 20 हजार या उससे भी अधिक कमा सकते हैं | एक औसत अनुमान के अनुसार इस कोर्स को करने के बाद प्रतिवर्ष कम से कम 2,00,000 से 4,00,000 लाख रुपये या उससे भी अधिक कमाए जा सकते हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close