Name

जानवी नाम का मतलब, राशी, स्वाभाव | Janvi Meaning in Hindi

क्या आप Janvi name का meaning in Hindi में जानना चाहते हैं? जानिए जानवी कर अर्थ क्या होता है, इनका शुभ रंग, राशी और स्वाभाव से जुडी कुछ रोचक जानकारियां | अगर आप अपने बच्चे का नाम रखने के बारे में सोच रहे है और अगर आप internet पर नाम ढूँढ रहे हैं, तो हम आपको एक बड़े ही खुबसूरत से नाम के बारे में बताएँगे जो आपको बहुत पसंद आएगी | आज हम J अक्षर से शुरू होने वाले एक बड़े ही प्यारे से नाम Janvi (जानवी) के बारे में बताने वाले हैं, की इस नाम का अर्थ In Hindi क्या है, इस नाम के लोगों का व्यक्तित्व क्या होता है, इत्यादि |

Janvi Name Meaning and Information in Hindi

J अक्षर से शुरू होने वाला यह नाम सुनने तथा बोलने दोनों में बहुत ही अच्छा लगता है | यह जानवी एक बहुत ही अच्छा सा नाम है, जिसका अर्थ हम निचे जानेंगे | तो चलिए सबसे पहले जानते हैं, इस नाम का सही अर्थ |

  • गंगा नदी
  • अनमोल

इस शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Janvi) = जानवी

जैसा की आपने ऊपर में जाना यह जानवी एक बहुत ही प्यारा सा नाम है, जो सुनने के साथ साथ बोलने में भी काफी अच्छा लगता है | यह नाम हिन्दू धर्म के लड़कियों का रखा जाता है, जिसका राशिफल makar है |

Name  / नाम Janvi / जानवी
Meaning / अर्थ गंगा नदी, अनमोल
Origin / उत्पति Hindi / Indian
Horoscope / राशीफल Makar / मकर
Gemstone / रत्न नीला पुखराज रत्न
Rudraksh / रुद्राक्ष सातमुखी रुद्राक्ष
Numerology / शुभ अंक 2

जानवी नाम के लोगों का स्वाभाव / Personality 

तो चलिए अब जानते हैं जीन लोगों का नाम जानवी होता है उनकी personality यानि की स्वाभाव कैसा होता है:

  • इस नाम के लोग बड़े ही शांत स्वाभाव के होते हैं, जो बेवजह अपना वक्त कभी बर्बाद नहीं करते हैं |
  • ये लोग अपने सपने को पूरा करना ही अपना लक्ष्य समझते हैं तथा वे अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं |
  • ये अपने किसी भी कार्य को पूरी मेहनत एवं इमानदारी से करते हैं तथा किसी भी प्रकार का गलत तरीका नहीं अपनाते हैं, जिससे किसी को नुकशान हो |
  • इस नाम के लोग थोड़े समझदार भी होते हैं, जो किसी भी व्यक्ति को बिना मांगे को सलाह नहीं देते हैं |
  • ये लोग अपने ऊपर आने वाले मुसीबत से डरते नहीं हैं तथा उन मुसीबतों का हल खुद ही निकाल लेते हैं |
  • इस नाम के लोग थोडा घबरा जाते हैं तथा अपने स्वास्थ्य में ध्यान नही दे पाते हैं, जिसके करना इनका तबियत कभी-कभी बिगड़ जाता है |

अगर आपका भी नाम जानवी है या आपके किसी रिश्तेदार का नाम जानवी है तथा अगर आप हमें इस नाम के स्वाभाव के बारे में कुछ बताना चाहते हैं, निचे कमेंट करके जरूर बताए |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close