Name

ऋषि नाम का मतलब, राशी, स्वाभाव – Rishi Name Meaning in Hindi

यह ऋषि नाम एक लड़के का नाम है, जो ज्यादतर हिन्दू धर्म में उपयोग होता है | जानिए Rishi name का meaning, राशी, स्वाभाव Hindi में | हालाँकि सिख, इशाई एवं अन्य धर्मो में भी इस नाम का उपयोग होता है परन्तु हिन्दू धर्म से काफी ज्यादा होता  हैं | आपको बता दे की, ऋषि नाम की उत्पति हिंदी भाषा से हुई है, जो अन्य कई हिंदी भाषीय देशों में भी उपयोग की जाती है | अगर आपका भी नाम ऋषि है या आपके किसी करीबी रिश्तेदार या दोस्त का नाम ऋषि है तथा आप इस नाम के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं | आज हम इस लेख में अप सभी को Rishi name meaning in hindi पूरे विस्तार से बताने वाले हैं |

Rishi name meaning and information in Hindi

यह हमारे भारत एवं अन्य कई हिंदी भाषीय देशों में जन्म लेने वाले बच्चों का नाम होता है, जो सुनने में एकदम शांत एवं सरल लगता है | यह इतना सरल नाम है की, अगर कोई व्यक्ति एक बार इसे सुनले तो कभी भी नही भूलेगा एवं बड़े ही आसान तरीके से पुकार भी सकेगा | आइये अब इस नाम का सही अर्थ बताते हैं, जो आपके लिए जानना अति आवश्यक हो सकता है |

  • पवित्र
  • साधू

इस शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Rishi) = ऋषि

यह R अक्षर से शुरू होने वाला एक बड़ा ही सरल सा नाम है, जिसका अर्थ पवित्र तथा साधू हो सकता है | इस नाम के लोगो का रशिफल तुला तथा शुभ रत्न हीरा होता है, जो इनके लिए काफी भाग्यशाली हो सकता है | इस नाम के लोग बड़े ही संस्कारी एवं पारंपरिक होते हैं, जो सदैव अपने गुरु एवं माता – पिता का आदर करते हैं | ये हमेशा अपने से बड़ो के आज्ञा का पालन करते हैं एवं कभी भी उनका दिल नहीं दुखाते हैं |

Name / नाम Rishi / ऋषि
meaning/ अर्थ पवित्र / साधू
Origin/ उत्पति HIndi / India
Horoscope /राशीफल Tula / तुला
Gemstone/ रत्न हीरा रत्न
Rudraksh/ रुद्राक्ष छः मुखी रुद्राक्ष
Numerology/ नामंक 3

ऋषि नाम के लोगों का स्वाभाव / Rishi’s Personality

  • ये ऋषि नाम के व्यक्ति बड़े ही संस्काऋ एवं अच्छे विचार वाले होते हैं |
  • इन लोगों को अपने जीवन में चुनौतियों का सामना करना तथा उससे जीत हासिल करना काफी अच्छा लगता है |
  • ये खेल – कूद में काफी ध्यान देते हैं तथा उसमे इनका एक अलग पहचान होता है, परन्तु यह निश्चित रूप से कहा नहीं जा सकता है की, इस नाम के सभी लोग खेल कूद में रुचि रखते हैं |
  • ये ऋषि नाम के लोग बड़े ही चतुर एवं होशियार होते हैं तथा हमेशा अपने बुद्धि का सही स्थान पर उपयोग करते हैं |
  • इन लोगों में एक अच्छे सलाहकार के गुण भी होते हैं, जो भविष्य में इन्हें एक अच्छी जीवन को ओर ले जा सकती है |
  • इन लोगों की अच्छी खूबी यह है की, इनका याददाश्त काफी अच्छा होता है |
  • इन्हें नए – लोगों से मिलना उनसे बाते करने तथा उनसे दोस्ती करना बेहद पसंद है |
  • ये कभी भी अपने से बड़ो का अनादर नहीं करते हैं |

अगर आप भी नए–नए माता–पिता बने हैं, तथा अपने नवजात बच्चे को यह ऋषि नाम  देना चाहते हैं, तो आप किसी भी रूप से गलत नहीं सोच रहे हैं | यह एक बहुत अच्छा एवं बेहतर नाम है, जो आने वाले समय में आपके बच्चे को एक बेहतर जीवन प्रदान कर सकता है | अगर आपको हमारी यह लेख पसंद आयी हो, तो आप हमें comment करके अवश्य ही बताएं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close