Name

पंकज नाम का मतलब, राशी, स्वाभाव – Pankaj Name Meaning in Hindi

अगर आपका भी नाम पंकज है, तो हमारे इस लेख में बने रहिये और इस Pankaj Name का meaning एवं महत्व अब Hindi में जानिए, जो आपको भविष्य में लाभकारी हो सकता है | मेरे प्रिय पाठक गन और मेरे दोस्तों अगर आप अपने नाम का सही अर्थ नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको P अक्षर शुरू होने वाला इस नाम के बारे में आपको पूरी विस्तार से बताने वाले हैं, जिसे जानकार आप भी आश्चर्य चकित रह जाएँगे | तो आइये अब आपको बिना इन्तजार कराए Pankaj name meaning in hindi बताते हैं, जिसे जानने के लिए आप उत्तेजित हो रहे हैं |

Pankaj name meaning and information in Hindi

यह पंकज हिन्दू धर्म में जन्म लेने वाले लड़कों का नाम होता है, जो सुनने में बड़ा ही प्यारा सा लगता है | यह ज्यादतर भारत देश में जन्म लेने वाले बच्चों का नाम होता है तथा उसके बाद इसे धीरे – धीरे अन्य कई हिंदी भाषीय देशों में भी उपयोग किया जाने लगा है | आपको बता दे की, इस पंकज नाम की उत्पति हमारे भारत देश में हिंदी भाषा से हुई है | आइये अब आपको इस प्यारे से नाम पंकज की सही अर्थ एवं महत्व बताते हैं, जिसे जानकार आप हैरान रह जाएँगे |

  • कमल का फूल
  • ब्रह्मा के लिए अन्य नाम

इस शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Pankaj) = पंकज

यह नाम सुनने में बहुत संस्कारी एवं पवित्र लगता है इसलिए यह नाम बहुत कम लोगों का होता है, जो अपने जीवन में एक बड़े लक्ष्य को हासिल करते हैं | ये पंकज नामक व्यक्ति बड़े ही चतुर एवं बुद्धिमान होते हैं तथा दुसरे लोगों को बुद्धू बनाना इनके लिए बहुत आसान होता है | ये कन्या राशी वाली व्यक्ति होते हैं, जिनके लिए 9 बड़ा ही शुभ नामंक होता है | इन्हें अपना काम दुसरे लोगों से निकलवाना बहुत आसान होता है, परन्तु इनके दिल में किसी प्रकार का कोई पाप नहीं होता है |

Name/नाम Pankaj / पंकज
Meaning/ अर्थ कमल का फूल एवं ब्रह्मा के लिए अन्य नाम
Origin/उत्पति Hindu/Indian
Horoscope/राशीफल kanya/कन्या
Gemstone/रत्न पन्ना/Panna
Rudraksh/रुद्राक्ष चार मुखी रुद्राक्ष
Numerology/नामंक 9

Quality and characters / गुणवत्ता और चरित्र:

  • ये पंकज नाम के व्यक्ति हस्मुख स्वाभाव के होते हैं एवं सभी लोगों से अच्छी मित्रता के साथ रहते हैं |
  • इस नाम के लोग पढाई – लिखाई में बिल्कुल भी रुचि नहीं रखते हैं परन्तु मजबूरी में इन्हें पढना ही पड़ता है |
  • ये लोग बड़े ही सैतान एवं नटखट होते हैं तथा अक्सर अपने अभिभावक को परेशान किया करते हैं |
  • इस पंकज नाम वाले व्यक्ति बहुत जल्दी अपनी जिम्मेदारियों को समझने लगते हैं तथा उन्हें निभाने के लिए खुदको उस लायक बनाने लगते हैं |
  • इन्हें अपने मित्रों के साथ अपना ज्यादतर समय बिताना बड़ा ही अच्छा लगता है तथा ये उन्हें बड़े अच्छे से बुद्धू बनाकर अपना काम भी निकालना जानते हैं |
  • इस पंकज नाम के लोग खाने – पीने में सदैव आगे रहते हैं एवं इन्हें बाहर का खाना ही ज्यादा पसंद आता है |
  • इन लोगों को गुस्सा बहुत ही कम आता है, परन्तु जब आता है तो उसे शांत करना बड़ा कठिन होता है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close