Photo बनाने वाला Apps की जानकारी (2020)
आज के समय में पूरे दुनिया भर में बच्चे से लेकर बूढ़े तक फोटो खिचवाने का शौक रखते हैं, एवं वे अपने फोटो को अपने मोबाइल के द्वारा एडिट करके बहतु ही बेहतरीन फोटो बनाते हैं | अगर आप भी स्मार्टफ़ोन रखते हैं और अपने फोटो को खुद से एडिट करना चाहते हैं, तो हम आपको 10 ऐसे रोचक मोबाइल Photo बनाने वाला Apps के बारे में बताने वाले हैं, जिसके मदद से आप बहुत ही बेहतरीन फोटो बड़े ही आसानी से edit कर सकते हैं | तो चलिए जानते हैं की, वे कौन से एप्प हैं, एवं उनके फीचर क्या-क्या हैं |
जिस प्रकार की हम सब जानते हैं, की आज के इस मॉडर्न जमाने में आदमी असलियत में कैसा भी क्यूँ ना दिखता हो परन्तु जब वह फोटो खिचवाए तो उसे उसकी फोटो एकदम खुबसुरत ही चाहिए | इसलिए इन फोटो को एडिट करने के लिए internet पर एक से एक फोटो एडिटिंग अप्प्लिकैओन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने फ़ोन में ही डाउनलोड करके उनसे फोटो एडिट कर सकते हैं |
1) Adobe Lightroom
यह Adobe Lightroom फोटो एडिट करने के लिए बहुत ही प्रसिद्द मोबाइल सॉफ्टवेर है, जो पूरे दुनिया भर में फोटो एडिटिंग के लिए बहुत ही मशहूर है |
Features:
- इस Adobe Lightroom app में किसी भी फोटो को Crop tool का उपयोग कर crop किया जा सकता है |
- इसमें Profiles tool दी गयी है, जिसके मदद से आप अपने फोटो को और भी बेहतर बना सकते हैं |
- इस Software में Auto करके एक tool दी गयी है, जो हमारी फोटो को अपने आप adjust करती है |
- इसमें Light को कम या ज्यादा करने की भी व्यवस्था दी गयी है, जिसे Light tool के नाम से जाना जाता है |
- इस app के Colour tool का इतेमाल करके आप अपने फोटो को किसी भी रंग में बना सकते हैं |
- इसमें आप add photo वाले tool का उपयोग कर एक साथ कई फोटो जोड़ भी सकते हैं |
Download: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.adobe.lrmobile&hl=en_IN
2) PicsArt photo studio
यह PicsArt एक बहुत ही बढ़िया फोटो एडिटिंग तथा सोशल नेटवर्क app है, जिसमे लोग अपने फोटो को एडिट करने के साथ-साथ साझा भी कर सकते हैं | इसके अलावे इस app में एडिटिंग करने के बाद आप अपने फोटो को फेसबुक तथा इंस्टाग्राम जैसे दुसरे सोशल एप्लीकेशन में भी साझाक कर सकते हैं |
Features:
- इस app में एक Effects tool भी उपलब्ध है, जिसके मदद से आप अपने फोटो में अनेक प्रकार के Effects जैसे- Filter, Sketch, Magic, Color, Blur तथा pop art इत्यादि डाल सकते हैं |
- इसका उपयोग कर फोटो के चहेरे, बाल, आँख तथा त्वचा, इत्यादि को Beautify tool के जरिये और भी सुन्दर बनाया जा सकता है |
- इसमें sticker tool भी शामिल है, जो internet की मदद से अनेक प्रकार के sticker को पाने फोटो में add कर सकते हैं |
- इस software के एक बेहतरीन tool cutout का उपयोग करके फोटो को cut करके उसके background से अलग किया जा सकता है |
- अभी के समय में काफी प्रचलित एक lens flare tool भी शामिल है, जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो में कई रंग एवं आकार के लाइट वाले डिजाईन दे सकते हैं |
- यह एप्लिकेशन iOS, Android phones तथा विंडोज मोबाइल, इत्यादि उपकरणों में उपयोग किया जा सकता है |
Download: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.picsart.studio&hl=en_IN
3) Snapseed
यह Snapseed Google के द्वारा निर्माण किया गया एक फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है, जिसमें एक से एक tool दिए गए हैं, जिसके मदद से लोग अपने मोबाइल फ़ोन में ही बढ़िया से बढ़िया फोटो एडिट कर सकते हैं |
Features:
- यह snapseed फोटो की सुन्दरता को बढाने के साथ उसके background में कई सारे बदलाव भी लाता है |
- इस app को खोलने के बाद जब हम फोटो का चयन कर लेते हैं, तो सबसे पहले styles tool मिलती है, जिसमे portrait, smooth, pop तथा fine art जैसे कई editing फंक्शन होती है, जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं |
- इस snapseed app में दुसरे स्थान पर एक tool बॉक्स होता है, जिसे छूते ही कई फंक्शन दिखाई देने लगते हैं |
- इसका उपयोग करके आप अपने फोटो को काफी खुबसुरत बना सकते हैं |
- इसमें blur करने की भी व्यवस्था दी गयी है, जिसके मदद से आप अपने background को blur कर सकते हैं |
- इसके मदद से आप अपने फोटो के contrast को कम या ज्यादा करके नयी effects ही डाल सकते हैं |
Download: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.niksoftware.snapseed&hl=en_IN
4) Photo Collage Maker
यह Photo Collage Maker फोटो को एडिट करने तथा दो या दो से अधिक फोटो को मिलाकर Collage बनाने के लिए उपयोग किया जाता है | यह एक मुफ्त एप्लीकेशन है, जो android phones में फोटो एडिट करने के लिए बनाया गया है |
- इसमें ऐसे कई tools मौजूद हैं, जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को बहुत ही अनोखा बना सकते हैं |
- इस एप्लीकेशन से आप अपने फोटो को एडिट करने के साथ उसमे कई प्रकार के funny, serious तथा love, इत्यादि जैसे कई sticker डाल सकते हैं |
- अपने फोटो का Collage बनाने से पहले filter करने, क्रॉप करने तथा rotate जैसे कई फंक्शन का उपयोग आकर सकते हैं |
- इसमें आप अपने फोटो के ग्रिड को भी बदल सकते हैं |
- फोटो का Collage आप blur background, scrapbooks तथा Epic layouts, इत्यादि जैसे नए डिजाईन क साथ भी बना सकते हैं |
Download: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lyrebirdstudio.collage&hl=en_IN
5) Photo Lab Picture Editor:
यह Photo Lab Picture Editor एक ऑनलाइन सॉफ्टवेर है, जिसमे फोटो एडिट करने के साथ-साथ साझा भी कसर सकते हैं | इस एप्लीकेशन में आप फोटो को बहुत ही बहतरीन तरीके से एडिट कर सकते हैं |
Features:
- इस Photo Lab app को खोलने के बाद इसमें कुछ फोटो नजर आते हैं, जो पहले से एडिट किये हुए होते हैं, उन्हें क्लिक करन के बाद अपने फ़ोन के फोटो को सेलेक्ट करने के बाद फोटो अपने आप ही उस effect में एडिट हो जाता है |
- इस app की मदद से GIF animation भी बनाया जा सकता है |
- इसमें नए फोटो एडिट करने के लिए एक से एक फंक्शन रहते हैं |
- इससे एडिट किये हुए फोटो को इसमें पोस्ट करने के अलावे किसी दुसरे
- इस फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन में smart filter भी है, जिसके मदद से आप अपने फोटो को अच्छे तरीके से एडिट कर सकते हैं |
Download: https://play.google.com/store/apps/details?id=vsin.t16_funny_photo&hl=en_IN
6) Face App
यह एक नयी एप्लीकेशन है, जिसमे एडिट करने के बहुत ही अनोखे-अनोखे tools दिये गए हैं | यह मुख्य रूप से प्रीमियम एप्लीकेशन है, परन्तु इसमें एक tool मुफ्त दी जाती है, ताकि हम इसका उपयोग करके देख सके | यह एप्लीकेशन बहुत ही कम समय में पूरे दुनिया भर में प्रसिद्द है |
Features:
- यह एप्लीकेशन किसी भी प्रकार के चेहरे को smilee चेहरा बना देता है |
- इसमें ऐसे कई tools हैं, जिसके इस्तेमाल से आप नाक, आँख, कान तथा बाल इत्यादि बदल सकते हैं |
- इसका इस्तेमाल करके औरत के फोटो को मर्द तथा मर्द के फोटो को बूढा बना सकते हैं |
- इसमें एक सबसे खाश effect यह है की, आप इसके मदद से बूढ़े के फोटो को जवान तथा जवान के फोटो को बूढा भी बना सकता हैं |
- इसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो में ऐसे कई effects डाल सकते हैं, जो शायद कोई अन्य एप्लीकेशन में उपलब्ध ना हो |
Download: https://play.google.com/store/apps/details?id=io.faceapp&hl=en_IN
7) Photo Editor
यह एक छोटा सा मोबाइल फोटो एडिटर एप्लीकेशन है, जिसमे काफी अच्छी एडिटिंग होती है | इस एप्लीकेशन में आप अगर एडिटिंग करना सिख जाते हैं, तो आप बहुत ही अच्छी फोटो एडिट कर सकते हैं |
Features:
- इस एप्लीकेशन में आप color tool से exposure, brightness, contrast, saturation तथा temperature इत्यादि कई फंक्शन का उपयोग कर सकते हैं |
- आप इस एप्लीकेशन के जरिये अपने फोटो में कुछ भी text लिख सकते हैं, तथा फोटो में दूसरा कोई फोटो या कोई sticker भी जोड़ सकते हैं |
- इसके मदद से आप अपने फोटो में फ्रेम भी कर सकते हैं |
- अगर आपकी कोई फोटो टेढ़ी या उलटी है, तो अप इस एप्लीकेशन के मदद से उसे सीधा भी कर सकते हैं |
- इस एप्लीकेशन के जरिये एडिट की जाने वाली फोटो को आप JPEG, PNG, GIF, WebP तथा PDF, इत्यादि तरीके से सेव भी कर सकते हैं |
Download: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.iudesk.android.photo.editor&hl=en_IN
8) Photo Director
यह Photo Director एडिटिंग द्वारा किसी भी फोटो की क्वालिटी तथा उसकी खूबसूरती को बढ़ाने वाला एक एप्लीकेशन है, जो मुख्य रूप से फोटोग्राफिक के लिए तैयार की गयी है | इस एप्लीकेशन का उपयोग सिर्फ फोटो को एडिट करके उसमे ज्यादा effect डालने के लिए ही नहीं बल्कि फोटो को अच्छी तरह से व्यवस्थित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है |
Features:
- इसके photo editing tools का उपयोग करके बड़े ही आसानी से फोटो को बेहतर तरीके से डिजाईन किया जा सकता है |
- इस एप्लीकेशन में एडिटिंग के लिए ऑनलाइन sticker भी मौजूद रहते हैं |
- इसमें आप filter tool की प्रक्रिया को अपनाके अपने फोटो को खुबसूरत बना सकते हैं |
- अगर आप चाहते हैं, की आपकी फोटो की background blur हो जाए तो आप इस एप्लीकेशन के मदद से ऐसा भी कर सकते हैं |
- इसके Effects tool का उपयोग करके आप अपने फोटो में effects भी बदल सकते हैं |
9) AirBrush
यह एक ऐसा सॉफ्टवेर है, जो हमारे फोटो को पूर्ण रूप से खुबसुरत बनाती है | यह एक प्रकार से पूर्ण विशेषता वाली फोटो एडिटिंग app है, जिसके मदद से आप पूरी filter के साथ फोटो ले सकते हैं तथा फोटोएडिट भी कर सकते हैं |
Features:
- इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने त्वचा में नजर आने वाले पिम्प्लस तथा दाग एवं धबबे को फोटो से अच्छी तरह से हटा सकते हैं |
- इसके मदद से आप अपने दांत को और भी सफ़ेद कर सकते हैं |
- इसका इस्तेमाल करके अपने आँख को फोटो में बड़ी या छोटी करके अच्छी तरह से मिला सकते हैं |
- अगर आपके फोटो में चेहरा हल्का और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आप इसके tool के जरिये अपने चेहरे में चमक ला सकते हैं |
- इसके मदद से आप अपने फोटो को filter भी कर सकते हैं |
- अगर आप अपने फोटो को इस एप्लीकेशन के अलावे Facebook, Instagram Twitter और Snapchat जैसे किसी अन्य सोशल एप्लीकेशन मे साझा करना चाहते हैं, तो वो भी कर सकते हैं |
Download: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.magicv.airbrush&hl=en_IN
10) Photo Editor & Photo Collage Maker
यह एप्लीकेशन एक बहुत ही अच्छी फोटो एडिटर एप्लीकेशन है, जिसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है |
इस एडिटर एप्लीकेशन से फोटो एडिट करने तथा उनसे collages बनाने के बाद वह बहुत ही अच्छी लगती है | यह एप्लीकेशन हमारी फोटो को बहुत ही सुन्दर तरीके से एडिट करता है |
Features:
- यह एक फ्री एडिटिंग एप्लीकेशन है, जिसके जरिये हम कई प्रकार के अजीब sticker का उपयोग करके अपने फोटो में लगा सकते हैं |
- इस एप्लीकेशन में लाइव फेस तथा सेल्फी कैमरा, इत्यादि कई effects हैं, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा |
- इस एप्लीकेशन की अद्भुत मेकअप फीचर आंखों का रंग बदलने में मदद करता है, जो दिखने में बहुत ही खुबसूरत होता है |
- यह हमारी फोटो की होंठ का रंग पलकें और आईलाइनर जोड़ता है |
- इसके मदद से आप अपने चेहरे को पतला या चौड़ा कर सकते हैं, जो आप अपने मर्जी के अनुसार कर सकते हैं |
Download: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lyrebirdstudio.montagenscolagem&hl=en_IN
अगर आप भी चाहते हैं की, आपकी भी फोटो खुबसुरत हो तो आप ऊपर दिए इन एप्लीकेशनो को अवश्य ही डाउनलोड करे तथा अपने फोटो को एडिट करके खुबसुरत बनाए | इसके अलावे अगर Facebook, Instagram Twitter तथा Snapchat जैसे social accounts में दूसरो के एडिटिंग फोटो को देखकर आप अपना भी फोटो एडिट करना चाहते हैं, तो इन एप्लीकेशन को जरूर डाउनलोड करे |