Name

रिचा नाम का अर्थ, राशी, शुभ अंक – Richa Meaning in Hindi

जिस प्रकार की हम सभी जानते हैं की, धरती में जन्म लेने वाले सभी मनुष्यों का कुछ न कुछ नाम होता है एवं उनके नाम का भी कोई बहुत बड़ा अर्थ एवं महत्व हो सकता है | परन्तु कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो अभी तक अपने नाम का सही अर्थ एवं महत्व नहीं जान पाए हैं या उन्हें इस विषय में कभी किसीने बताया ही नहीं | आज हम सब इसी विषय से सम्बंधित एक नाम तथा उस नाम का सही अर्थ, महत्व एवं उससे जुडी सभी जानकारियां प्रदान करने वाले हैं | अगर आप अपने बच्चे के लिए कोई अच्छा सा नाम ढूंढ रहे हैं, तो हो सकता है की, इस नाम के विषय में जानने के बाद आप अपनी खोज ख़त्म करदे तथा यह नाम अपने बच्चे को प्रदान करदे | तो आइये अब बिना वक्त गवाए जानते हैं, उस नाम के बारे में |

Richa Name and its Meaning

आज हम सब अंग्रेजी के R अक्षर से शुरू होने वाले ऋचा नाम के बारे में जानने वाले है, जो सुनने में बहुत ही प्यारा लगता है | यह नाम आम तौर पर सबसे ज्यादा हमारे भारत देश में उपयोग किया जाता है, जो अन्य कई देशों में भी उपयोग किया जा सकता है | आइये अब जानते हैं, इस नाम का सही अर्थ |

  • भजन
  • वेदों का लेखन

इस शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Richa) = रिचा

जिस प्रकार की हमने आपको ऊपर में बताया की, इस ऋचा नाम का अर्थ भजन तथा वेदों का लेखन होता है | अब आप यह तो समझ ही गये होंगे की, यह कितना पवित्र एवं सुद्ध नाम है | अब आपको बता दे की, इस नाम का राशिफल तुला होता है एवं छः मुखी रुद्राक्ष इनके लिए शुभ माना जाता है | ये लोग अपने कार्य के प्रति बड़े ही सच्चे एवं इमानदार होते हैं एवं कभी अपने काम को करने से मुकरते नहीं है |

Name / नाम Richa / रिचा
Meaning/ अर्थ भजन, वेदों का लेखन
Origin/ उत्पति Hindi / India
Horoscope /राशीफल Tula / तुला
Gemstone/ रत्न हीरा रत्न
Rudraksh/ रुद्राक्ष छः मुखी रुद्राक्ष
Numerology/ नामंक 3

रिचा नाम के लोगो का स्वाभाव / Personality

अगर आपका नाम रिचा या आप इस नाम के लोगो का स्वाभाव जानना चाहते है तो आप निचे दिए गए कुछ रोचक जानकारी के बारे में जाने :

  • यह रिचा एक बड़ा ही पवित्र नाम है, जो हमें सुनने में एकदम शांत एवं सरल लगता है |
  • इस नाम के लोग बड़े ही प्यारे एवं अच्छे विचार वाले होते हैं एवं कभी भी किसी के साथ बुरा व्यवहार नहीं करते हैं |
  • इनका स्वाभाव एकदम हसमुख होता है, जो सभी के साथ एक सामान रूप से रहते है |
  • इस नाम की लड़कियों में अपने जीवन में कुछ नया एवं अलग कर दिखाने की क्षमता होती है |
  • इन लोगों को अपना खाली समय खुद के साथ अकेले ही बिताना अच्छा लगता है एवं ये कभी बिना वजह के फ़ालतू का समय किसी के साथ बैठकर नहीं बिताते हैं |
  • ये लोग बहुत समझदार होते हैं तथा ये अपने जीवन का हर फैसला काफी सोच समझकर एवं पूरी समझदारी से लेते है |
  • रिचा नाम के लोग अपने अभिभावक के प्रति काफी भावुक होते हैं एवं ये उनके ख़ुशी के लिए खुद के सपने को भी कुर्बान कर सकते हैं |
  • इस नाम की लड़कियां अपने सभी परिजन को सदैव खुश रखना चाहते हैं |
  • ये अपने जीवन – साथी पर अटूट विश्वाश करते हैं एवं हमेशा उनकी कदर करते हैं |

अगर आपका भी नाम रिचा है या आपके किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार का नाम भी रिचा है और इस लेख में बताई गई स्वभाव आपको पसंद आये तो आप हमें comment करके अवश्य ही बताएं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close