Name

सुमन नाम का मतलब | Suman Meaning in Hindi

क्या आपको सुमन नाम पसंद है और आप अपनी बेटी का नाम यही रखने का सोचे हुए है ? यदि हाँ तो पहले इस नाम का मतलब भी जान लें । कहते है की नाम का अर्थ जाने बगैर बच्चे का नाम रखना उचित नहीं होता है  क्योंकि जो भी नाम आप रखेंगे उस नाम का असर बच्चे के जीवन पर भी पड़ेगा । “सुमन” नाम का Hindi meaning और मूल से जूरी जानकारीयां हम आपको अपने इस article द्वारा बताने जा रहे है।

“Suman” का अर्थ है “फूल”, “पुष्प”, “हँसमुख” , “सुन्दर” इत्यादिआमतौर पर यह नाम हिन्दूओ के घरो में लड़कियों का रखा जाता है । लेकिन कई लोग ये नाम लड़को का भी रख देते है । इस नाम के लोगो का राशि कुम्भ होता है जिसे शनि देव और हनुमान जी का आराध्य माना गया है । इसका lucky Gemstone नीला पुखराज है और lucky रुद्राक्ष सात मुखी वाला रुद्राक्ष होता है । इनका lucky नंबर 8 होता है । आइये अब इस नाम वालो का स्वभाव , इनकी strength और इनकी weakness के बारे में जानते है ।

इस शब्द का उच्चारण कैसे करे (Pronunciation of Suman) = सुमन

Name/ नाम Suman / सुमन
Meaning/ अर्थ फूल, हँसमुख, हमेशा खुश रहने वाला, सुन्दर
Origin/ उत्पति Hindu/ Indian
Rashi/ राशी धनु
Gemstone/ रत्न नीला पुखराज
Rudraksh/ रुद्राक्ष सात मुखी रुद्राक्ष
Numerology/ नामांक 8

सुमन एक ऐसा नाम है जिसे लड़के और लड़की दोनों उपयोग करते हैं |

 स्वभाव / Behavior

आइये अब इस नाम वालो का स्वभाव , इनकी strength और इनकी weakness के बारे में जानते है ।

 ये किस्मत पर यकीन रखने के बजाए मेहनत कर के सफलता प्राप्त करने में यकीन रखती है। दुसरो की मदद करने के लिए ये हमेशा आगे रहती है और बहुत दयालु होती है ।

शक्तियां / Strength

सुमन नाम वाली लड़कियों को कभी भी पैसो को कमी नही होती । इन में बुद्धि का भरमार होता है । झूठ, धोकादारी इन सब चीजो से ये दूर रहना पसंद करती है । लेकिन इनमे एक खासियत ये भी है की ये एक बार में कई चीजो पर अपना ध्यान लगा सकती है ।

 कमजोरियां / Weakness

इनमे एक बहुत हीं बुरी आदत होती होती है और वो ये है की ये दुसरो के life में बहुत छान बीन करते है जिसकी वजह से इनका बहुतो से झगड़ा हो जाता है । सुमन नाम की लड़कियों को allergy , swelling , heart related problem अक्सर परेशान कर सकता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close