Name

रोहित नाम का मतलब, राशी, स्वाभाव | Rohit Name Meaning in Hindi

दोस्तों क्या आप Rohit Name Meaning in Hindi जानना चाहते हैं? जानिए रोहित नाम का मतलब क्या होता है, इनका स्वाभाव, शुभ अंक, रंग, राशी आदि से जुडी जानकारी | रोहित एक बहुत ही बढ़िया एवं साधारण सा नाम है, जो बड़े ही आसान शब्दों में पढ़ा तथा लिखा जा सकता है | इस नाम का उच्चारण भी बड़े ही बेहतरीन तरीके से किया जा सकता है | अगर आप अपने बच्चे को यह Rohit नाम देना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अच्छी तरह से पढ़े तथा जाने R अक्षर से शुरू होने वाले इस Rohit (रोहित) नाम के बारे में | अगर आप इस Rohit (रोहित) नाम के बारे में पूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस नाम का अर्थ, इसका राशि एवं इस नाम के लोगों का व्यक्तित्व, इत्यादि जान सकते हैं |

Rohit Meaning and Information

यह रोहित (Rohit) आम तौर पर भारत देश में ज्यादातर उपयोग होने वाला नाम है | इस नाम के लोगों में कुछ नया करने की पागलपन होती है, जो उन्हें बहुत ऊँचाई तक ले जाती है | अगर आप इस नाम से सम्बंधित और भी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं, तो आइये सबसे पहले शुरू करते हैं, इसके अर्थ से | जानिए इस नाम का सही अर्थ एवं इस नाम का मतलब |

  • सूर्य
  • आभूषण
  • इन्द्रधनुष

जैसा की आपने उपर में यह जाना की इस नाम का अर्थ सूर्य, आभूषण तथा इन्द्रधनुष होता है यानि इसका मतलब है, की ये हर स्थित में ढलकर उससे कामयाब हो सकते हैं | इस नाम के लोगों में कुछ करने का जूनून होता है, जिससे ये कभी भटकते नहीं है | यह रोहित (Rohit) हिन्दू धर्म में पैदा लेने वाले बच्चों का नाम रखा जाता है | यह नाम इसलिए लोगों को अच्छा लगता है, क्यूंकि वे इस नाम को आसानी से पढ़ तथा बोल सकते हैं एवं यह आसानी से याद भी हो जाता है |

Name / नाम Rohit / रोहित
Meaning / अर्थ सूर्य, आभूषण, इन्द्रधनुष
Origin / उत्पति Hindu / Indian
Horoscope / राशीफल Tula / तुला
Gemstone/ रत्न हीरा रत्न
Rudraksh / रुद्राक्ष छ: मुखी रुद्राक्ष
Numerology / नामंक 1

स्वाभाव / Personality

  • इस रोहित नाम के लोग बहुत ही ज्यादा भावुक होते हैं, परन्तु वे कभी इस चीज को छुपाकर अपने आप को बहुत ज्यादा कठोर रखने की कोशिश रखते हैं, परन्तु सभी लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं |
  • इन लोगों को अपनी जिंदगी में एक बहुत ही प्रसिद्द आदमी बनना होता है |
  • रोहित नाम के लोग जल्दी अपने बारे में ज्यादा नहीं बतलाते हैं |
  • इस Rohit नाम के लोगों को गुस्सा बहुत ही जल्दी आता है तथा बहुत ही जल्दी चला भी जाता है |
  • इनका दिमाग काफी तेज होता है तथा ये अपनी बुद्धि का उपयोग एकदम सही स्थान पर करते हैं |
  • इस नाम के लोग बचपन से ही थोड़े चतुर किस्म के होते हैं तथा अपना काम लोगों से अच्छी तरह से निकलवाना जानते हैं |
  • ये ज्ञान लेने में कभी पीछे नहीं हटते हैं तथा वे जो सीखते हैं, उसे करने का पूरा प्रयास करते हैं |
  • अगर इन्होने कुछ अच्छा काम किया हो तो इन्हें किसी दुसरे का तारीफ अच्छा नहीं लगता है तथा ये उस वक्त गुस्से में कुछ भी क्र सकते हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
Close