BMS Full form in Hindi – बीएमएस
यह BMS एक Undergraduate course है, जिसमे marketing, finance तथा human resource, आदि से समबन्धित management की जानकारियां दी जाती है तथा पढाई जाती हैं | तो चलिए जानते हैं की, यह किस प्रकार का कोर्स होता है, इसे करने के लिए कितनी योग्यता की आवश्यकता होती है तथा इस कोर्स के करने के बाद किस प्रकार job पाने के अवर रहते हैं, इत्यादि |
BMS: Bachelor of Management Studies (प्रबंधन अध्ययन स्नातक)
जिस प्रकार आपको ऊपर बताया गया है की, यह BMS एक Undergraduate course है, जिसमे management के बारे में बताया जाता है | यह course आम तौर पर पूरे दुनिया भर के लगभग विश्वविद्यालयों तथा कई बिज़नस स्कूलों में पढ़ाया जाता है | इस course की मांग भारत देश के अलावे अन्य कई देशों में भी है |
यह BMS मुख्य रूप से 3 वर्ष का course है, जिसमे आम तौर पर 6 सेमेस्टर होते हैं | इन सेमेस्टरों में सभी महत्वपूर्ण management विषयों जैसे- marketing, finance, human resource आदि के बारे में पढाया जाता है | इस course में विधार्थियों को emphasis skills प्रदान किया जाता है | यह कार्यक्रम विधार्थियों को वर्तमान व्यावसायिक अभ्यास के बारे में स्थापित करते हुए, व्यावसायिक कार्यों के शेयर के हिस्से में होने वाली बढ़ोत्तरी तथा बढ़ोत्तरी करने की जानकारियाँ दी जाती हैं |
बीएमएस करने के लिए योग्यता (Eligibility):
इस course को करने के लिए विद्यार्थियों को अपने 2 साल की intermediate को पास करने की आवश्यकता होती है | उसके बाद उन्हें किसी भी stream में अपने core विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ 12th पास करनी होती है | यह कोर्स commerce field के छात्रों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण तथा आवश्यक हो सकती है | उसके बाद सभी छात्रों को इसमें admission लेने के लिए एक entrance exam देने की आवश्यकता होती है | Result निकलने के बाद क्रम अनुसार विधार्थियों के नाम short list किये जाते हैं एवं admission लिए जाते हैं | ध्यान रहे की BMS कोर्स करने के लिए कम से कम 50% marks जरुरी है परन्तु SC/ST वालों के लिए 45% marks लाना जरुर है
Top BMS colleges in India
हमारे देश में कई अच्छे colleges हैं जहाँ से BMS course किया जा सकता है, उनकी सूची इस प्रकार है |
- Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Delhi
- Shiv Nadar University, Greater Noida
- Wilson College, Mumbai
- Indsearch, Pune
- University of Delhi, Delhi
- St Xavier’s College, Kolkata
- Jai Hind College, Mumbai
- Jagran Lake city Business School, Bhopal
- St Xavier’s College, Mumbai
- Bhavan’s College, Mumbai
BMS पाठ्यक्रम (Courses)
- Introduction to Finance
- Human resource Management
- Introduction to Marketing
- Micro Economics
- Organizational Behavior
- Law and Policy
- Organizational Strategy
Optional BMS Subjects
- Strategic Management
- Managerial Economics
- Bank Strategy and /management
- Entrepreneurship
- Leadership
- Advanced Financial Accounting
BMS course की Fees
इस BMS तीन वर्ष का कोर्स है, जिसे करने के लिए लगभग 2 से 5 लाख रुपये के आस-पास लग सकते हैं, जो इसके कोर्स तथा कॉलेज पर निर्भर करती है |
BMS Course करने के बाद नौकरियां के अवसर
इस कोर्स को करके उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थी निचे दिए गए क्षेत्रों एवं पदों में बेहतरीन तरीके से कार्य कर सकते हैं |
- Teacher & Lecturer
- Business Development Manager
- Marketing Coordinator
- Quality Assurance Analyst
- Business Consultant
- Trainer, Employee/Human Resources
बीएमएस करने के बाद नौकरी के अवसर (Job opportunity after BMS)
इस course को करने के बाद आप निजी कंपनियों में एक अच्छे post में नौकरी करके एक औशत अनुमान के आधार पर प्रति-वर्ष कम से कम 2,00,000 से 3,00,000 लाख रुपये का पैकेज प्राप्त कर सकते हैं |