Name

Priyanshu Name Meaning in Hindi

जानिये प्रियांशु नाम का मतलब एवं इस नाम से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां | यह Priyanshu nameअंग्रेजी के P अक्षर से शुरू होने वाला एक नाम है, जो सुनने में बड़ा ही पवित्र लगता है | सरल भाषा में प्रियांशु नाम का अर्थ होता है सूरज की पहली रोशनी |

इस नाम की उत्पति भारत देश में हिंदी भाषा से हुई है, जो अन्य कई हिंदी भाषा बोले जाने वाले देशों में भी उपयोग की जाती है | अगर आप भी अपने बच्चे का नाम प्रियांशु है या आपके किसी रिश्तेदार तथा मित्र का नाम प्रियांशु है तथा आप इस नाम के बारे में यानि Priyanshu name meaning in Hindi, जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़े |

Priyanshu name meaning and inforamtion

यह प्रियांशु नाम मुख्य रूप से हिन्दू धर्म में के अलावे सिख, इशाई एवं अन्य कई धर्मो में जन्म लेने वाले बच्चों का भी रखा जाता है | लोग अपने बच्चे का नाम गुणों वाला इसलिए रखना चाहते हैं, क्यूंकि ऐसा माना जाता है की, मनुष्य का नाम उसके जीवन में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है, जो उसकी पूरी जीवन को बदल कर रख सकता है | आइये अब हम आपको इस नाम का सही अर्थ बताते हैं, जिसे जानना आपके लिए आवश्यक है |

Priyanshu Name Meaning = सूर्य की पहली किरण

इस प्रियांशु नाम का अर्थ सूर्य की पहली किरण होता है, जो की अच्छे लक्ष्य के लिए सकारात्मक प्रयास के लिए प्रेरित करता है | अब आपको बता दे की, इस नाम के लोग कन्या राशी के अंतर्गत आते हैं तथा इनका शुभ अन्क्ज्योतिष 5 होता है | इस नाम के लोग सकारात्मक सोच वाले होते हैं, जिन्हें लोगों के फ़ालतू बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है तथा ये अपने जीवन में कभी भी किसी दुसरे व्यक्ति की बात सुनकर कोई गलत कदम नहीं उठाते हैं | ये समझदार तो बहुत होते हैं तथा साथ ही ये बहुत कम समय में अपनी जिम्मेदारियों को समझने लगते हैं |

Name / नाम Priyanshu / प्रियांशु
meaning/ अर्थ सूर्य की पहली किरण
Origin/ उत्पति Hindu / Indian
Horoscope /राशीफल kanya / कन्या
Gemstone/ रत्न पन्ना रत्न
Rudraksh/ रुद्राक्ष चार मुखी रुद्राक्ष

प्रियांशु नाम वाले लोगो की गुणवत्ता और चरित्र:

  • इस प्रियांशु नाम वाले लोग हसमुख एवं दोस्ताना स्वाभाव के होते हैं, जो हमेशा अच्छे गुणों वाले लोगों से दोस्ती करते हैं |
  • ये लोग हमेशा अपने अभिभावक की आज्ञा का पालन करते हैं तथा उनकी सेवा भी पूरे दिल से करते हैं |
  • इन्हें पढना काफी अच्छा लगता है, फिर चाहे वो बड़े हो या बच्चे क्यूंकि इनमे किसी भी चीज के बारे में जानने की इच्छा होती है |
  • इस प्रियांशु नाम के लोग अपने आप में बहुत समझदार होते हैं परन्तु ये कभी उस बात का घमंड नहीं करते हैं |
  • ये अपना कार्य खुद से ही करना ज्यादा बेहतर समझते हैं तथा किसी पर निर्भर नहीं रहते हैं |
  • इन्हें अपने परिवार के प्रति बहुत लगाव रहता है, इसलिए ये रोजाना अपने परिवार वालों के साथ बैठकर बाते किये करते हैं तथा एक दुसरे के सुख एवं दुःख बाटते रहते हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
Close
Close